पीलीभीत में अदब-ओ-एहतराम से मनाया गया 1500वां जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी, निकला भव्य जुलूस
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना, लोकेशन : पीलीभीत
जनपद पीलीभीत में पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर पूरी दुनिया की तरह जनपद में भी 1500वां जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही अदब और एहतराम के साथ मनाया गया।
कस्बा न्यूरिया में इस मौके पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया, जगह-जगह रोशनी और सजावट ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। मुख्य जुलूस मदरसा दारुलूम गौसिया से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चों, उलेमा और मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की।
रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जुलूस का फूल बरसाकर और गुलाल उड़ाकर स्वागत किया। बैंड-बाजे और नात-मनकबत की स्वर लहरियों से पूरा नगर गूंज उठा।
इस दौरान मौलाना रहीसुद्दीन नूरी, मौलाना ज़फ़र, मौलाना नफ़ीस मिस्बाही और मौलाना इंतिज़ार क़ादरी ने तकरीर के जरिए लोगों से पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं पर अमल करने, बच्चों को बेहतरीन तालीम और अदब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का मज़हब है, और इसी पैगाम को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।
जुलूस के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार तैनात रहा। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट