औरैया में जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, ऑडिशन प्रक्रिया शुरू
टेन न्यूज़ || 06 सितम्बर 2025 || रामजी पोरवाल, ब्यूरो औरैया
औरैया जनपद में फिल्म “द औरैया फाइल्स – जुर्म की सच्ची दास्तान” की शूटिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में एबी गार्डन औरैया में कलाकारों की बैठक एवं ऑडिशन का आयोजन किया गया।
निर्देशक आर्यन सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी जनपद के बीहड़ इलाकों से जुड़ी है, जहाँ कभी डकैतों का बोलबाला हुआ करता था। फिल्म में दस्यु गिरोह से जुड़े घटनाक्रम और जनपद की कानून-व्यवस्था की हकीकत को परदे पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होकर दर्शकों तक बड़े पर्दे पर पहुंचाई जाएगी।
फिल्म के निर्माता शिवा मिश्रा ने ऑडिशन के दौरान कलाकारों को सीन समझाए और उनकी परफॉर्मेंस देखी।
इस दौरान को-फाउंडर गुड्डू सिंह, कैमरामैन रिंकल चौहान, टिंकू मामा, अंशु पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्टार कास्ट में रिचा तिवारी, निधि पटेल, बलवंत राज, घनश्याम (कोमेडियन), विमल शास्त्री, रजनीश खन्ना, निक्की माथुर, डॉ. सुनील, मनोज कुमार और कुछ बॉलीवुड कलाकार भी अपनी भूमिका निभाएंगे।
निर्देशक आर्यन सिंह ने कहा कि फिल्म औरैया के नाम को नई पहचान दिलाएगी और अपराध से जुड़े इतिहास को सच्चाई के साथ लोगों के सामने लाएगी।







