दूसरी शादी से भड़का विवाद, पति-पत्नी ने खाया ज़हर; पत्नी की मौत
टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत।
न्यूरिया कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा में रविवार को आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी रामदयाल मौर्य का बेटा राजू मौर्य पांच साल पहले छत्तीसगढ़ निवासी सीतू से शादी करके लाया था। दंपती के दो बच्चे भी हैं—एक पाँच वर्षीय बेटी और लगभग दो साल का बेटा।
बताया जा रहा है कि राजू ने कुछ समय पहले सीतू की मौसेरी बहन संजना (निवासी छत्तीसगढ़) से मंदिर में गुपचुप दूसरी शादी कर ली। रविवार को जब वह दूसरी पत्नी को घर ले आया तो पहली पत्नी सीतू से झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर राजू और सीतू दोनों ने ज़हर खा लिया।
परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ हालत बिगड़ने पर उन्हें S.S. हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां 26 वर्षीय सीतू की मौत हो गई, जबकि राजू का इलाज जारी है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीलीभीत से ब्यूरो चीफ़ रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट