यूपी में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने उठाया ये खौफनाक कदम? तीन मासूम बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! सोशल मीडिया@डेस्क न्यूज़, यूपी
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार देर रात एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में 29 वर्षीय महिला तेज कुमारी, जो बस चालक विकास की पत्नी थी, ने अपनी तीन मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिवार के लोग बेसुध हैं।
घटना कैसे हुई
पुलिस के मुताबिक, मृतका तेज कुमारी ने पहले अपनी सात वर्षीय बेटी गुंजन, दो वर्षीय किट्टू और पांच माह की शिशु मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या की। इसके बाद उसने घर के भीतर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति घर के बाहर सो रहा था। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
विवाद और मानसिक तनाव बना कारण
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से जूझ रहा था। मृतका अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती थी और उन्हें शहर के स्कूलों में पढ़ाना चाहती थी। लेकिन पति इस पर सहमत नहीं था और कई दिनों से दोनों के बीच इसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था। बीते 24 घंटे से पति-पत्नी के बीच बातचीत तक बंद थी। बताया जाता है कि इसी तनाव ने तेज कुमारी को यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
सूचना पर एसपी बागपत सूरज कुमार राय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह और मानसिक दबाव का प्रतीत हो रहा है। आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि परिवार पिछले काफी समय से परेशानियों से गुजर रहा था। कई बार झगड़े की आवाजें सुनी गईं, लेकिन इतनी भयावह घटना होगी, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। तीन मासूम बच्चियों और मां की मौत से गांव में मातम छा गया है।
एसपी का बयान
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। प्रारंभिक जांच में आर्थिक संकट और पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद सामने आया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”