जाँच रिपोर्ट आई निगेटिव, मुर्गा बिक्री को मिली राहत
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
न्यूरिया क्षेत्र में बर्ड फ़्लू की आशंका के चलते सीओ सदर का पदभार संभाल रही सहायक एएसपी, आईपीएस नताशा गोयल की सतर्कता से 31 अगस्त को न्यूरिया–टनकपुर हाइवे पर मुर्गे लदी एक डीसीएम को पुलिस ने रोक लिया था।
वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से आया था और न्यूरिया स्थित केजीएन पोल्ट्री फ़ार्म पर मुर्गे उतारकर वापस लौट रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पोल्ट्री फ़ार्म से मुर्गों के सैंपल लेकर आई.बी.आर.आई. भेज दिए थे। दस दिन बाद आई रिपोर्ट ने पोल्ट्री कारोबारियों और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब फार्म पर मुर्गों की बिक्री और नए स्टॉक डालने का रास्ता साफ हो गया है।
स्थानीय कारोबारियों का कहना है रिपोर्ट आने तक वे असमंजस की स्थिति में थे, जिससे व्यापार पर असर पड़ा। अब उन्हें उम्मीद है अब बिक्री पहले की तरह पटरी पर लौटेगी।