पीलीभीत में ग्राम पंचायत बिरहनी में फॉगिंग व सफाई कार्य से ग्रामीणों को राहत
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत।
लगातार हो रही बारिश से अमरिया तहसील के ग्राम पंचायत बिरहनी में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे ग्रामीण मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों के खतरे से सहमे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ने मिलकर गांव में व्यापक स्तर पर फॉगिंग और सफाई अभियान चलवाया।
सुबह से ही गांव की गलियों और जलभराव वाले हिस्सों में फॉगिंग कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से अब उन्हें राहत मिली है। ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया।
अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण जलभराव होना स्वाभाविक है, लेकिन सबसे बड़ा खतरा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से था। यदि समय से फॉगिंग न कराई जाती तो डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाकर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर चिकित्सा टीम गांव में पहुंचकर इलाज की व्यवस्था कर सके।
स्वास्थ्य विभाग ने भी आश्वासन दिया है कि स्थिति बिगड़ने पर गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा। इधर, भरा पचपेड़ा क्षेत्र में भी सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार सफाई कार्य कराया जा रहा है।