पीलीभीत के शिशु मंदिर में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम
टेन न्यूज़ !! १५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: रामचंद्र सक्सेना, लोकेशन: पीलीभीत
पीलीभीत जनपद के स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शिशु मंदिर, मझोला में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह के निर्देशन में संयोजक अमन कुमार पाठक व सुनीता जी ने विभिन्न हिंदी शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कराया।
इस अवसर पर छात्रों ने निबंध लेखन, कविता पाठ, गीत व कहानी जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व और उसकी सुंदरता को उजागर किया।
प्रधानाचार्य धनपाल सिंह ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी के प्रति जागरूक रहने और रचनात्मकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम ने छात्रों को न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि हिंदी के महत्व को और गहराई से समझने का भी मौका प्रदान किया। टेन न्यूज के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना कि रिपोर्ट