जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

सिंगर ‘यूपी वाला केडी’ ने टेन न्यूज से की खास बातचीत, अपने हुनर की दी जानकारी 

By Ten News One Desk

Published on:

63 Views

सिंगर ‘यूपी वाला केडी’ ने टेन न्यूज से की खास बातचीत, अपने हुनर की दी जानकारी 



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! नेमसिंह शास्त्री ब्यूरो, हाथरस।


सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे सिंगर यूपी वाला केडी राजपूत ने टेन न्यूज के पत्रकार से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने गानों के जरिए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

केडी राजपूत ने कहा कि उन्होंने अब तक लोधी समाज को समर्पित एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं। इन गानों का उद्देश्य समाज को संगठित करना और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोधी समाज पर अत्याचार हो रहे हैं, इसलिए समाज को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए।

सिंगर केडी ने बच्चों की शिक्षा को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि हर माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं और उनमें अच्छे संस्कार पैदा करें। उन्होंने कहा, “समाज की तरक्की तभी संभव है जब बच्चे पढ़े-लिखे और संस्कारवान बनें।”

यूपी वाला केडी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां भी वे कार्यक्रमों में जाते हैं, वहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। उनके चाहने वाले उनके गानों को सुनने के लिए बेताब रहते हैं। इतना ही नहीं, जब भी उनका काफिला गुजरता है, लोग उनका रास्ता रोककर उनका भव्य स्वागत करते हैं।

सिंगर ‘यूपी वाला केडी’ ने टेन न्यूज से की खास बातचीत, अपने हुनर की दी जानकारी 

Published On:
---Advertisement---
63 Views

सिंगर ‘यूपी वाला केडी’ ने टेन न्यूज से की खास बातचीत, अपने हुनर की दी जानकारी 



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! नेमसिंह शास्त्री ब्यूरो, हाथरस।


सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे सिंगर यूपी वाला केडी राजपूत ने टेन न्यूज के पत्रकार से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने गानों के जरिए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

केडी राजपूत ने कहा कि उन्होंने अब तक लोधी समाज को समर्पित एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं। इन गानों का उद्देश्य समाज को संगठित करना और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोधी समाज पर अत्याचार हो रहे हैं, इसलिए समाज को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए।

सिंगर केडी ने बच्चों की शिक्षा को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि हर माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं और उनमें अच्छे संस्कार पैदा करें। उन्होंने कहा, “समाज की तरक्की तभी संभव है जब बच्चे पढ़े-लिखे और संस्कारवान बनें।”

यूपी वाला केडी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां भी वे कार्यक्रमों में जाते हैं, वहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। उनके चाहने वाले उनके गानों को सुनने के लिए बेताब रहते हैं। इतना ही नहीं, जब भी उनका काफिला गुजरता है, लोग उनका रास्ता रोककर उनका भव्य स्वागत करते हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment