कटरा पुलिस ने पकड़ा नशे का बड़ा जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल व प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को मंगलवार शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 94 ग्राम स्मैक (डैली) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की तलाश में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फीलनगर तालाब के पास दो युवक नशीला पदार्थ लेकर खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में एक आरोपी के पास से 46 ग्राम तथा दूसरे के पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि यह स्मैक उन्होंने कस्बा कटरा निवासी रियाज मोहम्मद से करीब 20-25 दिन पहले खरीदी थी। रियाज ने उन्हें यह माल ट्रक चालकों को बेचने के लिए दिया था और कहा था कि इससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। पैसों के लालच में आकर दोनों ने इस नशे के कारोबार को अपनाया। पुलिस ने मुख्य सप्लायर रियाज मोहम्मद का हुलिया भी हासिल कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
कटरा पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में एक बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। लोगों ने पुलिस की सतर्कता और सक्रियता की सराहना की है।