त्यौहारों से पूर्व शाहजहाँपुर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में पैदल गश्त एवं रूट मार्च किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रामलीला एवं गणेश शोभा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। प्रमुख बाज़ारों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि—त्यौहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता और संवेदनशीलता बरती जाए। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट और विजिबल पुलिसिंग सुनिश्चित करें।
आमजन से संवाद कर जनसहभागिता और विश्वास बढ़ाया जाए।
अधिकारियों ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि शाहजहाँपुर पुलिस पूरी तरह सक्रिय और सजग है तथा सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा।
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों से पूर्व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आमजन में सुरक्षा की भावना को प्रबल बनाना है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर डेस्क रिपोर्ट