मोबाइल टावर पर बैठे घायल लँगूर को वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा, चल रहा इलाज
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी,मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
क्षेत्र के ग्राम उखरी में बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर एक सप्ताह से डेरा जमाए घायल लँगूर को आखिरकार वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सुरक्षित उतार लिया। गर्दन में बंधी रस्सी के कारण घायल हुआ यह लँगूर पिछले कई दिनों से दर्द से जूझ रहा था।
जानकारी के अनुसार, घायल लँगूर मख्खियों के हमले से बचने के लिए दिनभर मोबाइल टावर पर बैठा रहता था और रात होते ही नीचे उतर आता था। गर्दन में बंधी रस्सी से बने गहरे घाव के कारण वह लगातार परेशान था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम—वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर अमित शर्मा, अजय सिंह और श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में गाँव पहुँची। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल लँगूर को टावर से सुरक्षित उतारा और पिंजरे में रखकर खिरिया सकटू नर्सरी भेज दिया।
वहाँ पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेश गौड़ द्वारा लँगूर का इलाज शुरू किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार एक सप्ताह की निगरानी और ग्रामीणों के सहयोग से घायल लँगूर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। लँगूर का उपचार किया जा रहा है और जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएगा।