मीरानपुर कटरा के श्रीराम लीला मेला में शानदार दंगल प्रतियोगिता में दिखा पहलवानों का दमखम
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहाँपुर।
श्रीराम लीला मेला स्थल पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में देश-विदेश से आए नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया।
कटरा के तैय्यब अली ने जयपुर, राजस्थान के नामी मेंटल पहलवान को 15 मिनट के कड़े मुकाबले में पराजित कर लोगों की खूब तालियां बटोरीं। इसी तरह ग्राम फीरनगर के सलमान मंसूरी पहलवान ने भी राजस्थान के राहुल पहलवान को पछाड़ दिया। जम्मू-कश्मीर से आए जावेद गनी पहलवान ने राजस्थान के विक्रांत पहलवान को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
वहीं, फैजाबाद के बाबा काशी पहलवान और राजस्थान के मेंटल पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा। नेपाल के महावीर थापा पहलवान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के राहुल पहलवान को मात दी। इसके अलावा कटरा के तैय्यब पहलवान और मेंटल पहलवान की दूसरी कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। फीरनगर के सलमान मंसूरी और गोरखपुर के शहजाद पहलवान की भिड़ंत भी बिना नतीजे के खत्म हुई।
दंगल के इन शानदार मुकाबलों को देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पहलवानों का हौसला बढ़ाने और विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने इनाम देकर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर श्रीराम लीला मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता लल्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद जोशी, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, डॉ. भरत पटेल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे और दंगल की सफलता में सहयोग दिया।
मिट्टी के अखाड़े पर हुए इन मुकाबलों ने परंपरागत दंगल की गरिमा को जीवंत कर दिया।