जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता, गौशाला और अन्नपूर्णा भवन की समीक्षा बैठक
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), गौशाला और अन्नपूर्णा भवन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सार्वजनिक डस्टबिन के वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अधिकतम ओएसआर जमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवनों पर वॉल पेंटिंग में अधिकारियों के नाम और दिनांक सुधारने के निर्देश भी दिए। सभी खंड विकास अधिकारियों को सचिव, प्रधान, केयरटेकर और पंचायत सहायक के मानदेय भुगतान तक सचिव का वेतन अग्रसारित न करने के सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विकास खंडवार गौशालाओं की समीक्षा करते हुए पुवायां, बंडा, मदनापुर और खुटार में 31 अक्टूबर तक पांच-पांच अस्थाई गौशालाओं के निर्माण का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद में छह बृहद गौशालाओं का प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा।
अन्नपूर्णा भवन के निर्माण में तेजी लाने और मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान और अमृत सरोवर निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।