पुलिस ने तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल सहित नकदी बरामद
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी प्रथुयशश्य पुनीत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोर- अमित कुमार उर्फ प्रशांत, ईशू व विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया
तथा कब्जे से एक कंधनी व दो जोडी पायल सफेद धातु तथा 55500/- रूपये नकद बरामद कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।
घटना दिनांक 18.09.2025 को सतोष कठेरिया पुत्र दुलारे निवासी ग्रान घसारा पो० घसारा जनपट औरैया द्वारा लिखित सूचना दी गई कि दिनाँक 17/09/025 को समय 8 बजे रात्रि को जब वादी अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगा कर गाँव से हो रही रामलीला देखने गये थे जिस दौरान अजात चोरो द्वारा घर के अन्दर जमीन के अन्दर डिब्बे में रखे पैसा व एक कन्दनी को चुरा कर ले गए है सूचना पर थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 331(2)/305ए बीएनएस पंजीकृत कर अछल्दा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए
दिनांक 19.09.2025 को घसारा रेलवे ओवरब्रिज के पास से मुखबिर की सूचना पर कुल 03 अभियुक्तगण- अमित कुमार उर्फ प्रशांत, ईशू व विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से एक कंधनी व दो जोडी पायल सफेद धातु तथा 55500/- रूपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।