तिलहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धारा 103(1) बीएनएस मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (उत्तर प्रदेश)।
थाना तिलहर पर दर्ज मुकदमा संख्या 610/24, धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त को बरेली अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया।
मामला 06 अक्टूबर 2024 का है, जब वादी अजय कुमार सिंह, निवासी राप्ती नगर, थाना शाहपुर, गोरखपुर ने थाना तिलहर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रारंभिक विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक तिलहर द्वारा की गई। बाद में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के आदेश (पत्र संख्या बीआर वाचक 627/2024 दिनांक 22.10.2024) के अनुसार मामला अपराध शाखा बरेली को स्थानांतरित कर दिया गया।
आपराधिक जांच के दौरान, दिनांक 19 सितंबर 2025 को निरीक्षक संजय कुमार धीर के नेतृत्व में पुलिस बल ने अभियुक्त विराज पटेल (उम्र 24 वर्ष, निवासी प्रयागराज, स्थायी पता: घघरियां, जौनपुर) को साउथ सिटी एक्सटेंशन, मकान नं. एल-7, शाहजहाँपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर समय पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यह कार्रवाई बीएनएस मामलों में पुलिस की सतत सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति गंभीर रुख को दर्शाती है।