पीलीभीत में सात दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ
टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत।
सहकारी गन्ना विकास समिति, पीलीभीत में आज सात दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ राज्य मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग) श्री संजय सिंह गंगवार ने किया।
इस अवसर पर मा. मंत्री जी ने गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को गन्ना पर्ची के लिए भटकना नहीं पड़ता, पर्ची सीधे उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो रही है। गन्ना कैलेंडर सहित सभी सूचनाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसान जिला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह से लाभान्वित हो रहे हैं।
मा. मंत्री जी ने बताया कि जनपद पीलीभीत गन्ना उत्पादन में अग्रणी है, जहां एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर लगभग 2.36 लाख किसान गन्ना खेती करते हैं। यहां के किसान पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर चीनी मिलों के साथ-साथ शाहजहांपुर की निगोही, मकसूदापुर, बरेली की फरीदपुर और लखीमपुर की गुलरिया व संपूर्णानगर चीनी मिलों को भी गन्ना आपूर्ति करते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से कर संबंधित जानकारी किसानों व मंडल के सदस्यों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी पेराई सत्र में सभी चीनी मिलों का संचालन समय से होगा।
जिला गन्ना अधिकारी श्री खुशी राम भार्गव ने किसानों से अपील की कि वे आगामी शरदकालीन बुवाई के लिए स्वीकृत अगेती गन्ना किस्मों का चयन करें और समय रहते बीज आरक्षित कर लें।
अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने किसानों से मेले का अधिकतम लाभ लेने और समिति सदस्यता व उपज बढ़ोत्तरी हेतु बने पृथक काउंटरों का उपयोग करने का अनुरोध किया। समिति सदस्यता हेतु अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है।
गौरतलब है कि समिति के अंतर्गत 374 गाँव और एक लाख से अधिक आपूर्तिकर्ता सदस्य आते हैं, जो बरखेड़ा व पीलीभीत चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करते हैं।
इस अवसर पर रामभद्र द्विवेदी (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक), अजय सिंह (ब्लॉक प्रमुख ललोरीखेड़ा), बी. शर्मा (पीलीभीत चीनी मिल), बृजवीर सिंह (इफको जिला प्रतिनिधि), विजय सिंह, के.सी. वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना, जिला ब्यूरो चीफ, पीलीभीत