शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ द डीफ वेलफेयर, शाहजहाँपुर के सौजन्य से तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को सांकेतिक भाषा का ज्ञान प्रदान करना था ताकि वे श्रवण एवं वाक बाधित दिव्यांगजनों से सहज संवाद स्थापित कर सकें और उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से कर सकें।
प्रशिक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आयोजक संस्था के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके प्रयासों की सराहना की।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा—”पुलिस सेवा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण से हमारी पुलिस दिव्यांगजनों से सीधे संवाद कर सकेगी, जिससे उन्हें समय पर न्याय और सहयोग मिल सकेगा। यह पहल पुलिस-जन संबंधों को और मजबूत करेगी।”
यह पहल न केवल पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, बल्कि समाज के दिव्यांगजन भी पुलिस से अधिक जुड़ाव और सुरक्षा की भावना महसूस कर सकेंगे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट