जिलाधिकारी ने किया एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान का शुभारंभ
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने महिलाओं के साथ आयरन की गोली नींबू पानी के साथ खाकर अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरे जनपद में करीब 5 लाख बच्चियों और महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड (IFA) की गोली नींबू पानी के साथ दी जाएगी। साथ ही एक माह की गोलियाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह अभियान सक्षम नारी अभियान और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य व पोषण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व पंचायत भवनों में किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिभागियों को पोर्टल पर सेल्फ़ी अपलोड करनी होगी, जिसके बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
विशेषज्ञों ने समझाया कि IFA गोली भोजन के बाद ही लें, इसे खाली पेट, चाय, कॉफी या कैल्शियम के साथ न लें। आहार में हरी सब्ज़ियाँ व विटामिन-C युक्त फल शामिल करने पर आयरन का अवशोषण बेहतर होता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट