शाहजहाँपुर में आज़म खाँ का भव्य स्वागत, सपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जेल से रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ का आज शाहजहाँपुर में ज़बरदस्त स्वागत हुआ। बरेली मोड़ नेशनल हाईवे पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी।
सुबह से ही समर्थकों का जत्था हाथों में झंडे और बैनर लेकर हाईवे पर डेरा डाले रहा। जैसे ही आज़म खाँ का काफ़िला बरेली मोड़ पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। “आज़म खाँ ज़िंदाबाद” और “समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई जगहों पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने कहा कि आज़म खाँ की रिहाई से कार्यकर्ताओं का हौसला और मज़बूत हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी और मज़बूत होकर सामने आएगी।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज़म खाँ हमेशा गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ रहे हैं और उनकी वापसी से संगठन को नई ऊर्जा मिली है। समर्थकों ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया और आगे भी संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
भारी संख्या में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए।