शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में “Driving My Dreams” के तहत महिला आरक्षियों को मिला वाहन प्रशिक्षण
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद की रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में “Driving My Dreams” कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियों को चारपहिया वाहन चलाने का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षियों को न केवल वाहन संचालन की बारीकियाँ सिखाई गईं, बल्कि उन्हें ट्रैफ़िक नियम, सड़क सुरक्षा उपाय और आपातकालीन परिस्थितियों में वाहन प्रबंधन जैसे अहम विषयों की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन, यातायात प्रभारी और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने महिला आरक्षियों को तकनीकी जानकारियाँ साझा कर उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया।
पुलिस विभाग का कहना है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला कर्मियों को आत्मनिर्भर और बहुआयामी कौशल से परिपूर्ण बनाना है, जिससे वे भविष्य में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आकस्मिक हालात में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
जनपद पुलिस की यह पहल न केवल महिला आरक्षियों को नई क्षमताओं से लैस करेगी, बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक और सशक्त छवि को भी और मजबूती प्रदान करेगी। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट