पुलिस की सख़्त निगरानी में सकुशल निकली कटरा नगर में मेले की श्रीराम बारात
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के नगर मीरानपुर कटरा में इस बार श्रीरामलीला मेले की श्रीराम बारात ऐतिहासिक और भव्य रूप में निकली। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की गूंज के बीच मेला मैदान से बारात का शुभारंभ हुआ। चारों ओर “जय श्रीराम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बारात जलालाबाद रोड, मेन चौराहा और हाईवे होते हुए सेठ कृषि फार्म हाउस पहुंची, जहां बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य बाजार से होती हुई आधी रात को मेला मैदान वापस लौटी। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से उमड़ी भीड़ ने इस शोभायात्रा को यादगार बना दिया।
पूरे आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम रही। क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल और थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल स्वयं पुलिस बल के साथ डटे रहे। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से भीड़ के बावजूद किसी तरह की अफरातफरी नहीं हुई।
इस दौरान पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद जोशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेला कमेटी के सदस्य भी व्यवस्थाओं में सक्रिय दिखाई दिए।
नगरवासियों का कहना है कि इस बार की राम बारात न केवल भक्ति और उल्लास का प्रतीक बनी बल्कि पुलिस प्रशासन की तत्परता ने यह साबित कर दिया कि जनता के सहयोग से बड़े से बड़ा आयोजन भी शांति और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराया जा सकता है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट