नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पांच दिन पूर्व देर रात शौच करने गई नाबालिग किशोरी को दूर खेत में खींचकर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बीती 20 सितंबर की देर रात साढ़े दस बजे घर के बाहर बने शौचालय मे शौच करने गयी थी ।
काफी देर तक किशोरी के घर न आने पर परिजन चिंतित हो ढूंढने निकले तो दूर रस्ते से फटे कपड़ों में रोती हुई आते हुई मिली । पीड़िता ने उसके साथ हुई घटना की पिता को जानकारी दी ।पीड़ित पिता की ओर से 22 सितंबर को कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई । जिसमें उसकी बेटी को शौच जाने के दौरान गांव चितीबोझी निवासी द्वारा खींचकर करीब आधा किलोमीटर दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का जिक्र किया था । पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया ।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे आरोपी गोविंद को तिलहर निगोही रोड पर गांव कुदकापुर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार करने बाली टीम में कोतवाल राकेश कुमार सिंह , एसआई गौरव कुमार , कांस्टेबिल जितेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबिल विनीता राघव शामिल रहीं ।