कटरा रामलीला मेले में पुलिस की मुस्तैदी बनी चर्चा का विषय, लोगों ने जताया भरोसा
टेन न्यूज़ !! २५ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
ऐतिहासिक श्रीरामलीला मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम और पुलिस की मुस्तैदी हर किसी की जुबां पर है। अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल व थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त कर न केवल मेले में शांति व्यवस्था का भरोसा दिलाया, बल्कि लोगों के दिलों में विश्वास भी जगाया।
गश्त के दौरान सीओ आकृति पटेल रामलीला मैदान पहुंचीं और दुकानदारों व झूला संचालकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेज़ों की जांच कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। दुकानदारों को आग से बचाव के लिए पानी व अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखने की हिदायत दी गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से मेले में निश्चिंत होकर घूमने और खरीदारी करने का माहौल बना है। दुकानदारों ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि पुलिस की सतर्कता से मेले में बिना किसी डर के व्यापार कर पा रहे हैं।
आपको बताते चले कि कटरा का प्रख्यात श्री रामलीला मेला जनपद सहित आसपास के जनपदों से ज्यादा प्रसिद्द है क्योकि मेले में पालकी झूला, नाव, ब्रेक डांस, दुकानो के साथ ही साथ बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु नृत्य कला व डांस पार्टियां लगी है! ऐसे में मेले में किसी प्रकार की घटनाए होने से नाकारा नहीं जा सकता है
सीओ आकृति पटेल ने साफ कहा कि पुलिस हर समय जनता के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की समस्या पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, मेले में पहुंचे स्थानीय लोगों से लेकर बाहर से आए श्रद्धालुओं तक ने पुलिस प्रशासन की तत्परता, सजगता और जिम्मेदारी की जमकर सराहना की।