तिलहर में नवाचार की उड़ान: एल बी डी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एल बी डी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, तिलहर में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय इण्टर कॉलेज शाहजहाँपुर के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अनिल कुमार, प्रबंधक श्री गौरव सहाय, निदेशक डॉ दिवाकर शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ अनीता पाण्डेय और उपाध्यक्ष श्री सत्यपाल गंगवार ने किया।
निर्णायक मंडल के रूप में एल बी जे पी इण्टर कॉलेज के रसायन प्रवक्ता श्री आशीष कुशवाहा, आर वी एम इण्टर के जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री सुरेश कुमार, और सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज तिलहर के भौतिकी प्रवक्ता श्री ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, तकनीकी और नवाचार को बढ़ावा देना है। प्रबंधक श्री गौरव सहाय ने कहा कि जिज्ञासा ही आविष्कार की जननी है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं। निदेशक डॉ दिवाकर शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता पाण्डेय ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्रीमती सुनीता देवी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना वर्मा, इफ़्फत खातून, शैवी खान, इरम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
छात्राओं द्वारा प्रदर्शित नवाचार और वैज्ञानिक परियोजनाओं ने उपस्थित अतिथियों और निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।