स्टील बॉडी तैय्यब पहलवान बने दंगल के चमकते सितारे, जोश और जुनून से जीता दर्शकों का दिल
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२5 !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
ऐतिहासिक श्रीरामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय एकता दंगल में नगर के नामचीन स्टील बॉडी तैय्यब पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके दमदार दांव-पेच और बेखौफ अंदाज़ ने न केवल प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी, बल्कि हर दर्शक पर गहरी छाप छोड़ी।
बीते दिन हुए मुकाबले में तैय्यब का सामना हरियाणा के एक नामी पहलवान से हुआ। करीब 10 मिनट तक चली कड़ी टक्कर में दोनों पहलवानों ने कई दांव आज़माए। मुकाबला भले ही बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन तैय्यब के जोश, जज़्बा और जुनून ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इससे पहले भी तैय्यब ने फकीर बाबा पहलवान (पंजाब) समेत कई बाहरी पहलवानों को हराकर विजय हासिल की है। लगातार जीत और दमदार प्रदर्शन ने उन्हें क्षेत्र में कुश्ती का पर्याय बना दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दो दिनों से तैय्यब पहलवान बड़े-बड़े बाहरी पहलवानों को खुला चैलेंज दे रहे हैं, मगर किसी ने भी उनकी चुनौती स्वीकार नहीं की।
दंगल देखने आए लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। दर्शकों ने उन्हें “नगर का गर्व” और “नौजवानों की प्रेरणा” कहा। बुजुर्गों का कहना था कि तैय्यब जैसे खिलाड़ी समाज में नई ऊर्जा भरते हैं और युवाओं को बुरी आदतों से दूर रखकर खेल की ओर प्रेरित करते हैं।
खुद तैय्यब पहलवान ने दंगल के बाद कहा –“मेरे लिए कुश्ती केवल जीत-हार का खेल नहीं है। यह खेल मेरे नगर की शान और खेल के सम्मान से जुड़ा है। जब तक सांस है, मैं दंगल में उतरता रहूँगा।”
स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर तैय्यब को बड़े स्तर पर अवसर मिले तो वह जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।