रामलीला मेले में शेखचिल्ली का धमाल, मिनी अपोलो सर्कस का हुआ शुभारंभ
टेन न्यूज।। 28 सितंबर 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर।
कटरा में पहली बार सर्कस को लाने बाले डायरेक्टर आजाद सिंह हरियाणा सोनीपत के आने से रामलीला मैदान में इस बार मेले की रौनक दोगुनी हो गई जब दुनिया के मशहूर कॉमेडियन ओरिजिनल शेखचिल्ली अपनी टीम के साथ पहली बार नगर पहुंचे।
अपने अनोखे अंदाज़ और चुटीली कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने आए शेखचिल्ली ने नगर व क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपोलो सर्कस का प्रदर्शन जरूर देखें।
उन्होंने कहा कि अब तक लोगों ने शेखचिल्ली को केवल सोशल मीडिया पर देखा होगा, लेकिन अब मीरानपुर कटरा की सरज़मीं पर वे सीधे दर्शकों के बीच मौजूद हैं।
मेले में अपोलो सर्कस का शुभारंभ मेला कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता और इंचार्ज सुरेंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मेला कमेटी के रवि त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी, अमित मिश्रा, प्रकाश गंगवार, प्रमोद जायसवाल, रोहित राठौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।शेखचिल्ली के आगमन से मेले में उत्साह का माहौल बन गया और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में रोमांच देखने को मिला।