महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटियों को बनाया गया सांकेतिक अधिकारी, बेटियों ने संभाली प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी, शाबासी
अंजली डीएम, निधि सीडीओ एवं शिखा ने एडीएम वित्त के कामकाजों को जाना
सांकेतिक डीएम अंजली ने एनीमिया के प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर।
बेटियों के सम्मान, उनके अधिकार एवं ऊंचाइयों पर पहुंचकर घर परिवार का नाम रोशन करे, इसको लेकर मिशन शक्ति फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर मातृशक्ति बेटियों ने जिम्मेदारी संभाली और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण ससमय कराने को अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
बेटियों के जज्बातों को देखकर लग रहा था कि देश में आज बेटियां नाम रोशन कर रही है। जनपद में एक दिन की डीएम की सांकेतिक जिम्मेदारी श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज महमूदपुर तिलहर की 12 वीं की छात्रा अंजली देवी ने संभाली और उन्होंने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ बैठकर जिलाधिकारी के कामकाजों को जाना और आने वाली जनसमस्याओं को सुना। सांकेतिक डीएम अंजली ने एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर में प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वही विकास भवन में एक दिन की सीडीओ निधि बनी, जोकि सुभद्रा देवी महेश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज हमजापुर निगोही में हाइस्कूल छात्रा है। उन्होंने सीडीओ डा.अपराजिता सिंह के साथ बैठकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनी और उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। इसी क्रम में एक दिन की सीडीओ निधि ने एनीमिया से बचाव को लेकर आयरन गोली खाकर बेटियों के सशक्त व स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
एडीएम वित्त का दायित्व सर्व हितैषी इंटर कॉलेज हमजापुर की इंटर की छात्रा शिखा बनी और उन्होंने एडीएम वित्त अरविंद कुमार के साथ बैठकर कामकाजों की जानकारी और खेत खलिहान के मामलों के निस्तारण को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीपीओ गौरव मिश्रा, वन स्टाप केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, मिशन कोर्डिनेटर अमृता दीक्षित आदि मौजूद रहे।