हर्षोल्लास के साथ गांधी-शास्त्री जयंती संपन्न, डीएम शाहजहांपुर ने किया माल्यार्पण, चरखा चलाकर दी श्रद्धांजलि
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया और चरखा चलाकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पंच प्रण को मिलकर पूरा करने का आह्वान किया और कहा कि यही गांधी-शास्त्री जी के सपनों का सच्चा सम्मान होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
समारोह में एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समेत कलेक्ट्रेट स्टाफ मौजूद रहा। वहीं विनका मौर्या ने भाईचारे पर गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट