दशहरे पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्र पूजन, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का दिया संदेश
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय के साथ मिलकर रिजर्व पुलिस लाइन में दशहरे के पावन अवसर पर भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दिवेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शस्त्रों की पूजा कर उन्हें नमन किया और उनकी सुरक्षा, रखरखाव व सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन की परंपरा न केवल शस्त्रों की कार्यक्षमता व सुरक्षा पर बल देती है बल्कि यह कार्यक्रम अनुशासन, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को भी प्रबल करता है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से शस्त्रों की उचित देखभाल एवं जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट