तिलहर में सांई पालकी यात्रा का भव्य आयोजन, भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर: नगर के पत्थर मोहल्ला स्थित सांई मंदिर से निकाली गई सांई पालकी का कार्यक्रम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से संपन्न हुआ। नगर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरती शोभायात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा का आयोजन भाजपा नेता अरुण यादव चैनू, ब्लॉक प्रमुख पति वरुण यादव रसूली, चिंटू, सत्यपाल सिंह यादव, शैलेंद्र शर्मा मंटू आदि के नेतृत्व में किया गया। पालकी मार्ग में मोहल्ला निजामगंज, दातागंज, मौजमपुर, मीरगंज, सरकारी अस्पताल रोड, पूर्व आईसी रोड, मुख्य बाजार, पंजाबी कॉलोनी, बिरियागंज सहित अन्य क्षेत्रों से होकर शोभायात्रा सांई मंदिर लौटकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल भक्तों को जलपान भी कराया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के तहत कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर पुलिस बल के साथ पालकी यात्रा में मौजूद रहे, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।