जहरीला कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में 10 मासूमों की मौत से मचा हड़कंप
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! सोशल मीडिया@डेस्क न्यूज़
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। जिले में जहरीले कफ सिरप के सेवन से 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है। जांच में सामने आया कि सभी बच्चों को एक ही कफ सिरप दिया गया था, जिसमें खतरनाक रसायनिक तत्व पाए गए। यह दवा एक स्थानीय डॉक्टर की पर्ची पर खरीदी गई थी। पुलिस ने अब उस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों में बच्चों में उल्टी, सांस लेने में परेशानी और बेहोशी जैसे लक्षण तेजी से बढ़ने लगे थे। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पाया गया कि सभी बच्चों को वही जहरीला सिरप दिया गया था। लैब रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई, जिसके बाद दवा का पूरा स्टॉक जब्त कर लिया गया है।
जांच टीम ने फार्मेसी से दवा के बैच नंबर और निर्माता कंपनी की जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी है ताकि पूरे प्रदेश में उस सिरप की बिक्री रोकी जा सके।
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से मासूमों की जान गई है। इसलिए उसके खिलाफ धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और सभी जिलों में बच्चों को दी जा रही दवाओं की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी सिरप का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह और बैच नंबर अवश्य जांचें।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें अब जहरीले सिरप की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी हैं।