तिलहर में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रकों के बीच फंसी बोलेरो, सात लोग घायल
टेन न्यूज़ !! ०७ अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर।
मंगलवार की रात तिलहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक बोलेरो हाईवे ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक में जा घुसी। बोलेरो के पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह फंस गई और उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो चालक करीब 50 मिनट तक वाहन में फंसा रहा, जिसे पुलिस ने गैस कटर की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो इलाहाबाद से सहारनपुर जा रही थी। जैसे ही वाहन तिलहर ओवरब्रिज पर पहुंचा, सामने खड़े खराब ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह पिचक गया।
घायलों की पहचान राजवीर, सनवीर, नाथूराम, रामेश्वर (सहारनपुर), दीपक (देवबंद लालवाला), संदीप (हरिद्वार) और चालक पंकज (शिवनगर हरिद्वार) के रूप में हुई है। सभी लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट से लौटते वक्त गंगा स्नान कर घर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर जरूर है, पर फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
शाहजहांपुर से टेन न्यूज के लिए रिपोर्ट।