पारिवारिक रंजिश में चली गोली, भतीजे ने चाचा की ली जान, एसपी ने किया मौका मुआइना
टेन न्यूज़ !! ०७ अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, शाहजहांपुर।
देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाडूजई प्रथम में पारिवारिक विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही सनसनी फैल गई।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों और स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी ली।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी भतीजे की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।