तिलहर में बाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर/तिलहर
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि बाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार अपरान्ह नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आकर्षक देव स्वरूप झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
भगवान बाल्मीकि शोभायात्रा समिति अध्यक्ष पंकज भारती के नेतृत्व में यह यात्रा मोहल्ला इमली स्थित बाबा नरामन दास समाधि स्थल से प्रारंभ होकर पक्का कटरा, कच्चा कटरा, अस्पताल रोड, पुराना रोडवेज, मौजमपुर, मेन मार्केट, निजामगंज, बिरियागंज, आंबेडकर पार्क, बाईपास चौराहा से होते हुए मोहल्ला कुंवरगंज स्थित बाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में भगवान गणेश, शिव-पार्वती, खाटू श्याम बाबा, श्री राधा-कृष्ण, महर्षि बाल्मीकि, लव-कुश, श्रीराम दरबार और मां दुर्गा की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
पूरी यात्रा के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।
शोभायात्रा के उपरांत विचार गोष्ठी, आरती और भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक भजन-कीर्तन चलता रहा।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश विलियम, कुमार गौरव, संतोष कुमार, राम प्रसाद, अच्छे लाल, संजय, राजेंद्र, दीपक, विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, सूरज चौधरी, संजीव कुमार, सुभाष कुमार, मिथुन, हिमांशु, जितिन, सनोज, अभिषेक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट