तिलहर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पैदल गश्त कर शांति बनाए रखने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर।
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी तिलहर व थाना तिलहर पुलिस बल के साथ थाना तिलहर क्षेत्र में पैदल गश्त की।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने इलाके में जाकर चौक-चौराहों, बाज़ार और मुख्य मार्गों पर लगातार नजर रखने की बात कही। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या असामाजिक कार्य होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि इस प्रकार की गश्त शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहायक होती है और जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सहयोग से त्योहारों को सुरक्षित और उल्लासपूर्ण बनाने में मदद मिलती है।