सिलाई मशीन लेने की कहकर गई छात्रा लापता, पीड़ित मां ने दी गुमशुदगी की तहरीर
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
जिला मुख्यालय स्थित केंद्र पर सिलाई मशीन लेने की कहकर गई बीए की छात्रा के लापता होने की पीड़ित मां ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
क्षेत्र की एक ग्रामीण महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी बीए की छात्रा है । वह तिलहर में सिलाई प्रशिक्षण में आती थी । बुधवार को वह जिला स्थित किसी केंद्र से सिलाई मशीन मिलने की बात कहकर गई थी । शाम तक न लौटने पर शाम सात बजे उससे मोबाइल पर बात हुई तो उसने रिश्तेदारी में रुक जाने की बात बताई ।
पीड़ित मां ने बताया कि उसके बाद बेटी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया । रिश्तेदारी में भी पता किया तो वह वहां भी नहीं पहुंची । बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए गुमशुदगी की तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।