एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वैलर्स की दुकान मे चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का माल बरामद
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
औरैया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना दिबियापुर/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 582/2025 धारा 305A,331(4) बीएनएस से सम्बन्धित तीन नफर अभियुक्तगण- कुलदीप कुमार गुप्ता, दीपक गौतम व रामचन्द्र को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल तथा अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया।
घटना दिनांक 28.09.2025 को वादी अशोक कुमार द्वारा तहरीर दी गई कि वादी की फर्म सुशील कुमार ज्वैलर्स कलक्ट्री रोड दिबियापुर से अज्ञात लोगो द्वारा सटर तोडकर चांदी के बर्तन चुरा लिए गए है सूचना पर तत्काल थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 582/2025 धारा धारा 305A,331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया,
जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिझाई पुल रेलवे अण्डर पास- करोंधा गांव मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक तेज रफतार मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो द्वारा तेजी से मोटर साईकिल मोडकर अण्डर पास के दाहिने कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किया गया
जिससे हडबडाहट में मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके उपरांत पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल पर सवार कुल तीन अभि0गण- कुलदीप कुमार गुप्ता, दीपक गौतम व रामचन्द्र को मु0अ0सं0 582/2025 से संबंधित चोरी के माल तथा अवैध तमंचा-कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम से बचकर भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल गिरने से घायल चालक अभि0 रामचन्द्र को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया तथा पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 582/25 मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी की गई व अभि0 कुलदीप कुमार गुप्ता व अभि0 दीपक गौतम के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तगण द्वारा पुछताछ के दौरान बताया गया कि हमारा चोरी का एक गैंग है जिसमे हमलोग ज्वेलर्स एवं सुनार, की माल से भरी दुकानो की रैकी कर योजना बनाकर दुकानो के शटर/चैनल/गेट आदि को सब्बल व जैक से तोडकर चोरी करते है तथा चोरी के माल का आपस मे बटवारा करते है तथा करीब 11 दिन पहले योजना बनाकर हमने शटर तोडकर दिबियापुर में ज्वेलर्स की दुकान के काउटर से चांदी का सामान चोरी किया था जिसमें हमने आपस में बाट लिया था तथा पकडे जाने के डर से करोधा गांव की झाडियो मे चोरी के माल को छिपा दिया था,
आज हम अपना माल लेकर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया। तथा अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि हमलोगो ने दि0 12.08.2025 को थाना औरैया क्षेत्र में एमआरएफ शोरूम मे शटर तोड़कर नगद पैसै भी चुराए थे ।