तिलहर हाईवे पर स्कूटी सवार महिला कार से टकराई, हालत गंभीर
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर।
तिलहर के निकट नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, बदायूं से शाहजहांपुर की ओर जा रही स्कूटी चालक महिला पूजा श्रीवास्तव पत्नी शैलेंद्र श्रीवास्तव, निवासी बदायूं, मोहम्मदी की ओर जा रही थीं। जैसे ही वह छाया ढाबा के पास पहुंचीं, उनकी स्कूटी आगे चल रही एक कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही थाना तिलहर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।