सत्य भारती स्कूल भोजपुर में छात्रों को दी गई फर्स्ट एड ट्रेनिंग, 204 विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सीएचसी कटरा के डॉक्टरों ने दी जीवन रक्षक जानकारी, छात्रों ने सीखी आपातकालीन सहायता की तकनीकें
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
कटरा थाना क्षेत्र के सत्य भारती स्कूल भोजपुर में शुक्रवार को फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन सीएचसी कटरा से पहुंचे डॉक्टर निर्मला गुप्ता, डॉ. भगवान दीन, मयंक गंगवार, सुरेश चौधरी और ऋतिक सिंह की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार, अन्य हेड टीचर विनीत कुमार सिंह, वैभव शुक्ला, विवेक कुमार सिंह, उपेंद्र श्रीवास्तव, राजू, विमल सक्सेना, राघवेंद्र सिंह, हिमांशु मिश्रा सहित अध्यापक शिवम वर्मा, करुणा देवी, रेखा रानी, रश्मि शालू गंगवार और रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह तोमर एवं क्लस्टर कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने फर्स्ट एड की आवश्यकता, सीपीआर (CPR) की प्रक्रिया, हार्ट अटैक की पहचान और प्राथमिक उपचार सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
फर्स्ट एड ट्रेनिंग के बाद स्कूल के 204 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा बच्चों को आवश्यकता अनुसार चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि इस प्रकार की ट्रेनिंग से छात्रों में आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार देने की समझ विकसित होती है, जो जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकती है।