अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान
टेन न्यूज़ !! १४ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना जलालाबाद क्षेत्र में बाजारों, पटाखा दुकानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया।
अभियान के दौरान पटाखा दुकानों पर सुरक्षा मानकों, भंडारण व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की जांच की गई। जांच में तीन दुकानों पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण एवं बिक्री पाई गई। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद को संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना पुलिस ने मौके से अवैध पटाखे जप्त किए और दुकानदारों को भविष्य में ऐसी गतिविधि न दोहराने की चेतावनी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दुकानदारों और आमजन से अपील की कि—
“पटाखों का भंडारण और विक्रय केवल वैध लाइसेंसधारकों द्वारा ही किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध भंडारण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली पर्व तक पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अवांछित घटना को रोका जा सके। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क न्यूज़