पीलीभीत में एआरटीओ का विशेष चेकिंग अभियान, 9 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
टेन न्यूज़ !! २० अक्टूबर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
दीपावली और आगामी पर्वों के मद्देनज़र जनपद में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले 9 वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत जनपद के विभिन्न मार्गों पर गुजर रहे वाहनों की गहन चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश से रुपईडीहा और लखीमपुर को जा रही दो बसों में निर्धारित सीट क्षमता 54 के स्थान पर 72 यात्री बैठे पाए गए। इस पर दोनों बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा अतिरिक्त यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
इसके अलावा तीन ईको वाहन जिनमें 12 से 13 सवारियां बैठी थीं और दो ऑटो-टेंपो जो निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे थे, उनके विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने लंबी दूरी तय करने वाले बस चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि थकान या नींद आने पर बस को सुरक्षित स्थान पर रोककर विश्राम अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबी यात्राओं में एक बस में दो चालक अनिवार्य रूप से रहें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाना गंभीर उल्लंघन है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने अपील की कि चालक सुरक्षित परिवहन के नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।
जिला ब्यूरो चीफ: रामचंद्र सक्सेना







