विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व नगर का नाम किया रोशन

By Ten News One Desk

Published on:

143 Views

यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व नगर का नाम किया रोशन



टेन न्यूज़ !! २१ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने 600 में से 581 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की टप टेन सूची में आमद दर्ज कराते हुए मंडल और जिला में टाप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला टाप टेन सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। कनक यादव ने हाई स्कूल में जिला टाप किया था।

हाई स्कूल की जिला टाप टेन सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने जहां प्रथम, मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में दसवीं रैंक प्राप्त की। वहीं अन्य चार छात्र जिला टाप टेन सूची में शामिल हुए। जिनमे आदित्य राजपूत ने 600 में से 576, कुणाल ने 600 में से 570 तथा सरल त्रिवेदी व प्रिंस सिंह ने 600 में से 565 – 565 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है।

वहीं सरला देवी कलेज की हाई स्कूल की छात्रा आराध्या ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर जिला की सूची में आमद कराई है। इसी क्रम में इंटर मिडियेट में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला में छठवां स्थान हासिल किया

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर कलेज के छात्र अभिजीत ने 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिला के टप टेन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है।इसी क्रम में लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज की भी छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन किया


यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व तिलहर का किया नाम रोशन


हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने 600 में से 581 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की टप टेन सूची में आमद दर्ज कराते हुए मंडल और जिला में टाप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला टाप टेन सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। कनक यादव ने हाई स्कूल में जिला टाप किया था।

हाई स्कूल की जिला टाप टेन सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने जहां प्रथम, मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में दसवीं रैंक प्राप्त की। वहीं अन्य चार छात्र जिला टाप टेन सूची में शामिल हुए। जिनमे आदित्य राजपूत ने 600 में से 576, कुणाल ने 600 में से 570 तथा सरल त्रिवेदी व प्रिंस सिंह ने 600 में से 565 – 565 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है।

वहीं सरला देवी कलेज की हाई स्कूल की छात्रा आराध्या ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर जिला की सूची में आमद कराई है। इसी क्रम में इंटर मिडियेट में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला में छठवां स्थान हासिल किया

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर कलेज के छात्र अभिजीत ने 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिला के टप टेन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है।इसी क्रम में लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज की भी छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन किया

 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व नगर का नाम किया रोशन

Published On:
---Advertisement---
143 Views

यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व नगर का नाम किया रोशन



टेन न्यूज़ !! २१ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने 600 में से 581 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की टप टेन सूची में आमद दर्ज कराते हुए मंडल और जिला में टाप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला टाप टेन सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। कनक यादव ने हाई स्कूल में जिला टाप किया था।

हाई स्कूल की जिला टाप टेन सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने जहां प्रथम, मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में दसवीं रैंक प्राप्त की। वहीं अन्य चार छात्र जिला टाप टेन सूची में शामिल हुए। जिनमे आदित्य राजपूत ने 600 में से 576, कुणाल ने 600 में से 570 तथा सरल त्रिवेदी व प्रिंस सिंह ने 600 में से 565 – 565 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है।

वहीं सरला देवी कलेज की हाई स्कूल की छात्रा आराध्या ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर जिला की सूची में आमद कराई है। इसी क्रम में इंटर मिडियेट में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला में छठवां स्थान हासिल किया

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर कलेज के छात्र अभिजीत ने 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिला के टप टेन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है।इसी क्रम में लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज की भी छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन किया


यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने तिलहर के विद्यालय व तिलहर का किया नाम रोशन


हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने 600 में से 581 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की टप टेन सूची में आमद दर्ज कराते हुए मंडल और जिला में टाप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला टाप टेन सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। कनक यादव ने हाई स्कूल में जिला टाप किया था।

हाई स्कूल की जिला टाप टेन सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाई स्कूल के छात्र जितिन गंगवार ने जहां प्रथम, मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में दसवीं रैंक प्राप्त की। वहीं अन्य चार छात्र जिला टाप टेन सूची में शामिल हुए। जिनमे आदित्य राजपूत ने 600 में से 576, कुणाल ने 600 में से 570 तथा सरल त्रिवेदी व प्रिंस सिंह ने 600 में से 565 – 565 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है।

वहीं सरला देवी कलेज की हाई स्कूल की छात्रा आराध्या ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर जिला की सूची में आमद कराई है। इसी क्रम में इंटर मिडियेट में सरला देवी इंटर कलेज की इंटर की छात्रा कनक यादव ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिला में छठवां स्थान हासिल किया

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर कलेज के छात्र अभिजीत ने 500 में से 471 अंक प्राप्त कर जिला के टप टेन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है।इसी क्रम में लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज की भी छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन किया

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!