रायबरेली रिक्शे पर सवारी के तौर पर बैठकर चैन मंगलसूत्र व पैसों वाला पर्स उड़ा कर रफूचक्कर होने वाला गैंग चढ़ा पुलिस की हत्थे
टेन न्यूज़ !! २६ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
एंकर.. रायबरेली में हरियाणा का गैंग टप्पेबाज़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस गैंग में हापुड़ और दिल्ली तक की महिलाएं बड़े शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने इस गैंग के दो पुरुष और पांच महिलाओं को दबोच लिया है। इनके कब्ज़े से लुटा गया सामान भी बरामद हुआ है।
दरअसल यहाँ शहर कोतवाली इलाके में टप्पेबाज़ी की दो घटनायें एक ही तरीके से हुई थीं। इसमें शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सवारियों से भरे ई रिक्शे पर एक बच्चा लेकर कोई महिला चढ़ती है और फिर पहले से बैठी सवारी को बच्चे की चंचलता में उलझाकर उसके ज़ेवर या पर्स लेकर उतर जाती है। सीओ सदर का एक जैसी टप्पेबाज़ी वाली घटनाओं से माथा ठनका और उन्होने कोतवाली पुलिस व एसओजी को इसे वर्क आउट करने का ज़िम्मा दिया।
संयुक्त टीम ने इस मामले में दो पुरुष व पांच महिलाओं को लुटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग महिलाओं को एर्टिगा गाड़ी से लेकर आते हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में उन्हें उतार देते हैं जहाँ वह शिकार तलाश कर टप्पेबाज़ी करती हैं और फिर उन्हें वापस एर्टिगा पर बिठा कर अस्थायी ठिकाने पर पहुँच जाते हैं।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







