सेवानिवृत्त हो रहे कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल को तिलहर में मिला भावपूर्ण विदाई सम्मान
सैकड़ों लोगों ने किया माल्यार्पण, बच्चों ने दिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर, शाहजहांपुर।
सेवानिवृत्त हो रहे जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल के सम्मान में तिलहर में मंगलवार को भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जगह-जगह उनके स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें विद्यालयों से लेकर सामाजिक संस्थाओं तक ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत रजनपुर रोड स्थित आरपी सिंह पब्लिक स्कूल में हुई, जहां विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह एवं उनकी टीम ने माल्यार्पण कर अधीक्षक मिजाजी लाल का स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। अधीक्षक मिजाजी लाल ने बच्चों को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मानव जीवन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि के आवास पर मिजाजी लाल को उनके पिता हरि मोहन गुप्ता और पत्नी पूजा गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
सौरभ गुप्ता रवि ने कहा कि मिजाजी लाल के कार्यकाल में जेल प्रशासन में अनुशासन, सुधार और मानवीय दृष्टिकोण का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। उन्होंने बंदियों के लिए एक प्रेरणादायी वातावरण तैयार किया।
अपने सम्मान से अभिभूत मिजाजी लाल ने कहा कि तिलहरवासियों का यह स्नेह और अपनापन उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनपद से जुड़े रहेंगे और समाजसेवा के कार्यों में भाग लेते रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिरुद्ध सिंह यादव, ओमवीर सिंह, शिवम सिंह, वीर दीक्षित, गौरव सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राम गुप्ता, उज्जवल मिश्रा, अरविंद सिंह राठौर, जितेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।







