पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने की माँ गंगा की आरती, छठ मैया के लगे जयकारे, राजघाट पर गूंजे “जय छठी मइया” और “हर हर गंगे” के नारे
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर में छठ पर्व के पावन अवसर पर सोमवार को गर्रा नदी स्थित राजघाट पर जिलेभर के श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ सूर्य उपासना और माँ गंगा की आरती की। इस अवसर पर जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा समग्र एवं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपनी धर्मपत्नी संग माँ गंगा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पुष्पक श्रीवास्तव, सरदार राजू बग्गा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
जैसे ही गंगा आरती प्रारम्भ हुई, पूरा घाट “जय छठी मइया” और “हर हर गंगे” के नारों से गूंज उठा। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में आराधना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण गंगा समग्र महिला टीम द्वारा मंदिरों में बचे पुष्पों से बनाई गई भव्य रंगोली रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। श्रद्धालुओं ने रंगोली के पास खड़े होकर सेल्फी लीं और तस्वीरें खिंचवाईं।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
कार्यक्रम में गंगा समग्र टीम से महानगर अध्यक्ष सचिन पाठक, सुबोध मिश्रा, रिया शुक्ला, भव्या पाठक, भावना पाठक, सोनल शर्मा, मंजू शुक्ला, विभा रस्तोगी, समृद्धि पाठक, दीपक रस्तोगी का विशेष योगदान रहा। वहीं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति से अर्जुन पुरी, अनिल मौर्य, सूरज शाह, सुरजीत शाह एवं युवा स्वयंसेवी हिमांशु सक्सेना सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
गंगा आरती के समापन पर श्रद्धालुओं ने गंगा मैया से प्रदेश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







