मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ में विकास और विरासत का अद्भुत संगम

टेन न्यूज ।। 09 नवंबर 2025 ।। डेस्क न्यूज़@लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की तस्वीर तेजी से बदल रही है। यहां विकास और विरासत का ऐसा समन्वय दिखाई दे रहा है, जो प्रदेश की प्रगति को नई दिशा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने, अन्नदाता किसानों का सम्मान करने और व्यापारियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योग, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और निवेश के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी बनता जा रहा है। युवाओं के लिए स्वरोजगार और सरकारी नौकरियों के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। साथ ही, किसानों को समय पर समर्थन मूल्य, सिंचाई और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए अनेक नीतियां लागू कर चुकी है और समाज के प्रत्येक तबके — गरीब, किसान, महिला और युवा — के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त होकर विकास, सुरक्षा और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
#NayeBharatKaNayaUP #UPCM #YogiAdityanath






