सरदार पटेल जयंती पर बीसलपुर में भव्य आयोजन, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा हुए शामिल
मुख्य अतिथि रहीं सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल, एकता और अखंडता का दिया संदेश
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! सिराजुद्दीन अंसारी / अमुक सक्सेना , रिपोर्ट: पीलीभीत ब्यूरो
बीसलपुर (पीलीभीत)। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिराथू की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल तथा पूर्व विधायक तिलहर श्री रोशन लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से शिरकत की। समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस और असीम राष्ट्रभक्ति से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सच्चे अर्थों में अखंड भारत की नींव रखी।”
मुख्य अतिथि डॉ. पल्लवी पटेल ने भी सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और उपस्थित जनसमूह से समाज में एकता, समानता और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
समारोह में भारत माता के जयघोष और “एकता ही शक्ति है” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।







