ककोड़ा मेले में ड्यूटी के दौरान तैनात कटरा थाने के हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत

टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। ककोड़ा मेले में ड्यूटी के दौरान तैनात हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना मीरानपुर कटरा में तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह (38 वर्ष) निवासी गांव नूरपुर, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद थे। वे 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चल रहे ककोड़ा मेले में ड्यूटी पर थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवा हेड कांस्टेबल अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।






