एलआईसी सम्मेलन में अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित, ग्राहकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: रामजी पोरवाल (ब्यूरो चीफ) लोकेशन: औरैया।
औरैया जनपद के अध्या होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संस्था के कई अभिकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य और बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ने एलआईसी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित भविष्य की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रीमियम भुगतान, निवेश लाभ तथा पॉलिसी धारकों को मिलने वाले दावे (क्लेम) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एलआईसी की योजनाएं न केवल जीवन के दौरान, बल्कि जीवन के बाद भी परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं। उन्होंने बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए विभिन्न योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने भी सोशल मीडिया पर एलआईसी से संबंधित फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि “एलआईसी पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय संस्था है, जो वर्षों से देश की जनता के भरोसे पर खरी उतरी है।”
टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट







