हेलमेट बाबा की अनोखी मुहिम—साइकिल यात्रा कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, 15 वर्षों से कई राज्यों में फैला रहे जनजागरूकता, दुर्घटना के बाद लिया था संकल्प
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया
औरैया जनपद के अजीतमल में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब हेलमेट बाबा के नाम से मशहूर रमेश कुमार प्रजापति अपनी साइकिल पर हेलमेट लगाकर लोगों को सुरक्षा का संदेश देते नजर आए। कानपुर देहात निवासी रमेश कुमार बीते 15 वर्षों से लगातार साइकिल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में यात्रा कर रहे हैं।
हेलमेट बाबा ने हमारे संवाददाता रामजी पोरवाल को बताया कि वर्ष 2009 में एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लंबे उपचार के बाद जब उन्होंने राहत महसूस की, तो उन्होंने दृढ़ संकल्प लिया कि जीवन भर यातायात नियमों और सुरक्षित यात्रा का संदेश आमजन तक पहुँचाएंगे।
तभी से वह सर पर हेलमेट लगाकर साइकिल से यात्रा पर निकल पड़े और अब तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। उनकी मुहिम ने लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी जागरूकता पैदा की है।
रमेश कुमार प्रजापति पीडब्ल्यूडी विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह जनजागरूकता अभियान उनके जीवन का मिशन बन चुका है ! टेन न्यूज़ के लिए औरैया से रामजी पोरवाल की रिपोर्ट







